ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग होम में संक्रमण के मामले मिले

By भाषा | Updated: May 31, 2021 13:17 IST2021-05-31T13:17:37+5:302021-05-31T13:17:37+5:30

Cases of infection found in nursing homes in Australia | ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग होम में संक्रमण के मामले मिले

ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग होम में संक्रमण के मामले मिले

मेलबर्न, 31 मई (एपी) ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन का कहना है कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर में कोरोना वायरस संक्रमण नर्सिंग होम तक फैल गया है।

विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न में क्लस्टर (संक्रमण क्षेत्र) मिलने के बाद यहां शुक्रवार से एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को और 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की।

नए मामलों में मेलबर्न स्थित आरकेयर मेडस्टोन एज्ड केयर फैसिलिटी के 90 वर्षीय निवासी और एक कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले रविवार को भी एक कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

कर्मचारी पिछले सप्ताह मेलबर्न स्थित ब्लूक्रॉस वेस्टर्न गार्डन्स नर्सिंग होम में काम कर रहा था और उसका टीकाकरण नहीं हुआ था। संक्रमण की खबर के बाद नर्सिंग होम भी लॉकडाउन में है।

स्वास्थ्य मंत्री मार्टिन फोली ने वृद्धाश्रमों में संक्रमण के फैलने की खबर को विक्टोरिया की सरकार के लिए चिंता का विषय बताया है।

विक्टोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से ज्यादातर नर्सिंग होम में हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases of infection found in nursing homes in Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे