क्रिसमस परेड में शामिल लोगों को गाड़ी ने टक्कर मारी, 20 से अधिक लोग घायल
By भाषा | Updated: November 22, 2021 08:28 IST2021-11-22T08:28:34+5:302021-11-22T08:28:34+5:30

क्रिसमस परेड में शामिल लोगों को गाड़ी ने टक्कर मारी, 20 से अधिक लोग घायल
वौकेशा (अमेरिका), 22 नवंबर (एपी) मिल्वौकी के उपनगर वौकेशा में रविवार को क्रिसमस परेड में शामिल लोगों को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
शहर की पुलिस के प्रमुख डैन थॉम्पसन ने बताया कि ‘‘संदिग्ध वाहन’’ बरामद हो गया है और मामले की जांच जारी है। कुछ घायलों को पुलिस ने और कुछ को उनके परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने लोगों से घटनास्थल के पास नहीं जाने की अपील की है। घटना की वीडियो में एक एसयूवी अवरोधकों को तोड़ती हुई, परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।