नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत

By भाषा | Updated: November 14, 2021 15:07 IST2021-11-14T15:07:40+5:302021-11-14T15:07:40+5:30

Car fell into a pond in Nepal, four Indians died | नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत

नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत

काठमांडू, 14 नवंबर दक्षिणी नेपाल के रौतहट जिले में एक गाड़ी के तालाब में गिर जाने से चार भारतीय की मौत हो गई। यह जिला भारतीय सीमा के नजदीक है।

‘द हिमालयन टाइम्स’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शक है कि कार का चालक और अन्य सवार ‘शराब के नशे’ में थे।

मृतकों की पहचान दीनानाथ साह (25), अरूण साह (30), दिलीप महतो (28), अमित महतो (27) के तौर पर हुई है। वे सभी बिहार के रहने वाले हैं।

रौतहट जिले के पुलिस अधीक्षक बिनोद घीमीरे ने अखबार को बताया कि कार का चालक यमुनामई ग्रामीण नगर निकाय के गौड़-चंद्रपुर सड़क खंड पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन तालाब में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिशें की जिसके लिए उन्होंने कार के शीशे तोड़े लेकिन तबतक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। रौतहट पुलिस ने भारतीय पुलिस से संपर्क किया है।

घीमीरे ने बताया कि मृतकों के रिश्तेदार रविवार सुबह पहुंच गए और उन्होंने मृतकों की पहचान की पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि गाड़ी को क्रेन की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car fell into a pond in Nepal, four Indians died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे