ओंटारियो (कनाडा) 25 मईः मिसीसागा इलाके में स्थित बॉम्बे भेल रेस्टोरेंट में हुए बम धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हो गए जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर है। फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के किसी आतंकी गुट से जुड़े होने की आशंका कम है।
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'ओंटारियो के एक भारतीय रेस्टोरेंट में धमाका हुआ हैै। मैं लगातार भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। ये नंबर है +1-647-668-4108.'
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जगह को चारों तरफ से घेर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।