मॉन्ट्रियल, 24अप्रैल: मध्य टोरंटो में सोमवार देर रात एक ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस की खबर के अनुसार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टोरंटो पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, 'घायलों को लगी चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, दर्जनों राहगीरों के कुचले जाने की आशंका है।' इसके बाद किए गए अन्य ट्वीट में कहा गया है, 'घायलों की संख्या या उनकी चोट के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।'
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 27 मिनट पर घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने हालांकि इस बात का विवरण नहीं दिया कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या नहीं।