नवाज शरीफ की बेटी मरयम के वॉशरूम में इमरान सरकार ने लगवाए खुफिया कैमरे!
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 14, 2020 21:43 IST2020-11-13T15:12:57+5:302020-11-14T21:43:47+5:30
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है....

मरयम नवाज ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी ने इमरान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज के मुताबिक सरकार ने उनकी सेल में कैमरा लगा रखा था। यहां तक कि उनके वॉशरूम में भी कैमरे लगाए गए।
'पाकिस्तान में कोई महिला सुरक्षित नहीं'
मरियम ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं 2 बार जेल जा चुकी हूं। अगर मैं हिरासत में रहने के दौरान अपने और अन्य महिला कैदियों के साथ होने वाले सुलूक के बारे में विस्तार से बताती हूं, तो उन्हें अपना चेहरा छुपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी।"
मरियम ने आगे कहा, "अगर अधिकारी एक कमरे में घुसकर उनके पिता नवाज शरीफ के सामने उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं और उन पर निजी हमले कर सकते हैं, तो पाकिस्तान में कोई महिला सुरक्षित नहीं है।"
मरयम नवाज ने पाकिस्तानी सेना से बातचीत का संकेत दिया
मरयम नवाज़ ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करने के लिए सेना से बातचीत करने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत बंद दरवाजे में नहीं, बल्कि लोगों के सामने होनी चाहिए।
It’s because they are completely unnerved and do not know how to respond. This distortion is being done on purpose. I know who is behind this and why. https://t.co/b6Xf47zuWk
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) November 12, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने कहा कि कोई भी बातचीत इमरान खान सरकार को हटाने के बाद ही होगी। बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "हम (फौज के साथ) बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा में होगी। साथ में ऐसी वार्ता लोगों के सामने होगी। हम छिपकर वार्ता नहीं करेंगे।"
