लाइव न्यूज़ :

बकिंघम पैलेस ने जातीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले कर्मचारियों के आंकड़े किए जारी

By भाषा | Updated: June 24, 2021 12:33 IST

Open in App

लंदन, 24 जून (एपी) बकिंघम पैलेस ने शाही परिवार में नस्लवाद के ‘ड्यूक’ और ‘डचेस ऑफ ससेक्स’ के आरोपों के बाद जातीय अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाले अपने कर्मचारियों के आंकड़े पहली बार जारी किए हैं।

‘रॉयल हाउसहोल्ड’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके 8.5 प्रतिशत कर्मचारी जातीय अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और अगले साल तक इसे 10 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है। ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन की आबादी के करीब 13 प्रतिशत लोग जातीय अल्पसंख्यक हैं। राजघराने के वित्त पर वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों के ये आंकड़े जारी किए गए हैं।

राजमहल के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि ये आंकड़े जारी करना वृहद जवाबदेही सुनिश्चित करना है क्योंकि अगर विविधता के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया गया तो इसे ‘‘छिपाने के लिए कोई जगह नहीं’’ होगी।

गौरतलब है कि प्रिंस हैरी और मेगन ने ओपरा विनफ्रे को मार्च में दिए एक साक्षात्कार के दौरान शाही परिवार में नस्लवाद के आरोप लगाए थे जिसके बाद बकिंघम पैलेस ने इस आलोचना पर चुप्पी साध ली थी। शाही कर्तव्यों को छोड़ने और कैलिफोर्निया में बसने के बाद यह इस दंपति का सबसे महत्वपूर्ण साक्षात्कार था।

मिश्रित नस्ल वाली मेगन ने कहा था कि शाही परिवार के एक सदस्य ने उनके बच्चे की त्वचा के रंग को लेकर ‘‘चिंताएं’’ जतायी थी जब वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी। दंपति ने यह भी आरोप लगाया कि शाही परिवार के सदस्य के तौर पर मेगन से संवेदनहीन बर्ताव किया गया था।

राजमहल ने उस वक्त कहा था कि नस्ल को लेकर लगाए गए आरोप ‘‘खासतौर से चिंताजनक’’ हैं और ‘‘परिवार निजी तौर पर इससे निपटेगा।’’ हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम को उस वक्त इन आरोपों पर जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा जब पूर्वी लंदन के एक स्कूल के दौरे पर पत्रकारों ने चीख चीखकर इस पर जवाब देने की मांग की। विलियम ने कहा था, ‘‘हमारा परिवार नस्लवादी नहीं है।’’

जातीय अल्पसंख्यकों पर आंकड़ों के साथ राजमहल में रोजगार पर आंकड़े भी जारी किए गए। रिपोर्ट से पता चला कि हैरी और मेगन ने विंडसर पैलेस के समीप अपने घर के नवीनीकरण के लिए प्रतिपूर्ति के तौर पर 30 लाख 35 हजार डॉलर का भुगतान किया। महारानी का आधिकारिक खर्च पिछले साल 26 प्रतिशत तक बढ़ गया जिसमें बकिंघम पैलेस की मरम्मत पर खर्च 3.16 करोड़ पाउंड भी शामिल है जो पिछले साल के आंकड़ों से लगभग दोगुना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद