ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन की पत्नी ने कहा, वह दोबारा मां बनने वाली हैं

By भाषा | Updated: July 31, 2021 23:33 IST2021-07-31T23:33:02+5:302021-07-31T23:33:02+5:30

British Prime Minister Johnson's wife said she is going to be a mother again | ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन की पत्नी ने कहा, वह दोबारा मां बनने वाली हैं

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन की पत्नी ने कहा, वह दोबारा मां बनने वाली हैं

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 जुलाई ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी जॉनसन दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इसकी घोषणा उन्होंने स्वयं शनिवार को सोशल मीडिया पर की।

इंस्टाग्राम पर किये गए पोस्ट में कैरी ने यह भी खुलासा किया कि इस साल के शुरुआत में उनका गर्भपात हुआ था। कैरी जॉनसन के पहले बच्चे विलफ्रेड का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था। दंपति ने इस साल मई में लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में आयोजित एक छोटे समारोह में शादी की थी।

कैरी ने पोस्ट में लिखा, ‘‘उम्मीद कर रहे हैं कि इस क्रिसमस पर हमारा बच्चा आएगा।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘इस साल के शुरुआत में मेरा गर्भपात हुआ था जिससे मेरा दिल टूट गया था। अविश्वसनीय रूप से दोबारा गर्भवती होने से धन्य महसूस कर रही हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British Prime Minister Johnson's wife said she is going to be a mother again

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे