यात्रा के लिए कोविड टीका पास में बूस्टर खुराक को भी जोड़ेगा ब्रिटेन

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:42 IST2021-11-19T19:42:20+5:302021-11-19T19:42:20+5:30

Britain will also add booster doses to the Kovid vaccine for travel | यात्रा के लिए कोविड टीका पास में बूस्टर खुराक को भी जोड़ेगा ब्रिटेन

यात्रा के लिए कोविड टीका पास में बूस्टर खुराक को भी जोड़ेगा ब्रिटेन

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 नवंबर जिन यात्रियों ने कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक या तीसरा टॉप-अप डोज लिया वे अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के कोविड पास के माध्यम से टीकाकरण का अपना पूर्ण दर्जा दिखा सकेंगे। यह घोषणा शुक्रवार को ब्रिटेन की सरकार ने की।

इससे इजराइल, क्रोएशिया और ऑस्ट्रिया की यात्रा करने वाले लोगों को फायदा होगा।

स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि बूस्टर या तीसरी डोज को घरेलू कोविड पास में नहीं जोड़ा जाएगा क्योंकि लोगों को पूरी तरह टीकाकरण के योग्य होने के लिए वर्तमान में इसकी जरूरत नहीं है।

वर्तमान में भारत सहित विदेशों से ब्रिटेन आने वाले लोगों के लिए भी बूस्टर डोज का साक्ष्य दिखाने की जरूरत नहीं है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘हम लोगों के लिए इसे आसान बनाना चाहते हैं ताकि विदेश की यात्रा में वे अपने टीका की स्थिति दिखा सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनएचएस कोविड पास में इसे अद्यतन किए जाने से लोग अगर विदेशों में छुट्टी मनाने जाते हैं या अपने प्रियजन से मिलने जाते हैं तो उनकी पूरी मेडिकल स्थिति देखी जा सकेगी। इस वायरस के खिलाफ हमारी बेहतर सुरक्षा इस टॉप-अप टीका को लेना है और मैं सभी पात्र लोगों से अपील करता हूं कि वे बूस्टर डोज ले लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will also add booster doses to the Kovid vaccine for travel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे