डोनाल्ड ट्रंप को दिये गये कोविड-19 उपचार को अपनाएगा ब्रिटेन

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:17 IST2021-09-18T21:17:40+5:302021-09-18T21:17:40+5:30

Britain will adopt the Kovid-19 treatment given to Donald Trump | डोनाल्ड ट्रंप को दिये गये कोविड-19 उपचार को अपनाएगा ब्रिटेन

डोनाल्ड ट्रंप को दिये गये कोविड-19 उपचार को अपनाएगा ब्रिटेन

लंदन, 18 सितंबर ब्रिटेन के अस्पतालों में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को नये एंटीबॉडी उपचार ‘रोनाप्रेव’ से लाभ मिल सकता है, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था।

दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का मिश्रण ‘रोनाप्रेव’ अस्पतालों में शुरू में उन लोगों को दिया जाएगा जिनमें कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस उपचार का इस्तेमाल पिछले वर्ष तब किया गया था जब डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था और उन्हें प्रायोगिक दवाएं दी जा रही थीं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘पूरे ब्रिटेन के अस्पतालों में हमने उन मरीजों के लिए नए उपचार की शुरुआत की है जिन्हें बहुत अधिक खतरा है। इस उपचार के जरिए अगले हफ्ते से ही हम लोगों की जान बचाना शुरू कर देंगे।’’

दवा उन लोगों को दी जाएगी जिनकी रोग प्रतरोधक क्षमता कमजोर है और जिनमें संक्रमण से पीड़ित होने या टीकाकरण के बाद भी वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बन पाती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will adopt the Kovid-19 treatment given to Donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे