लंदन, चार फरवरी (एपी) ब्रिटेन ने चीन के एक सरकारी टीवी चैनल का प्रसारण लाइसेंस रद्द कर दिया है। एक जांच में पाया गया कि लाइसेंस धारक चैनल के पास संपादकीय नियंत्रण का अभाव था और उसके संबंध चीन के सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से थे।
संचार नियामक ऑफकाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) का ब्रिटेन में लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह अंग्रेजी भाषा का अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट चैनल है।
सीजीटीएन ब्रिटेन में नि:शुल्क उपलब्ध था। नेटवर्क से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिली है।
कोई लोगों की शिकायतों के आधार पर नियामक ने चैनल पर नजर रखनी शुरू की। लोगों ने उनके बातों को जबरन प्रसारित करने और निष्पक्षता तथा सटीकता पर नियमों के उल्लंघन की शिकायतें की थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।