पत्रकारों को धमकियों, हमलों से बचाने के लिए ब्रिटेन ने नेशनल एक्शन प्लान प्रकाशित किया

By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:24 IST2021-03-09T22:24:47+5:302021-03-09T22:24:47+5:30

Britain publishes National Action Plan to protect journalists from threats, attacks | पत्रकारों को धमकियों, हमलों से बचाने के लिए ब्रिटेन ने नेशनल एक्शन प्लान प्रकाशित किया

पत्रकारों को धमकियों, हमलों से बचाने के लिए ब्रिटेन ने नेशनल एक्शन प्लान प्रकाशित किया

लंदन, नौ मार्च ब्रिटिश सरकार ने प्रताड़ना, हमलों आदि से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मंगलवार को देश का पहला नेशनल एक्शन प्लान प्रकाशित किया।

इस योजना में कामकाज के सिलसिले में पत्रकारों को मिलने वाली हिंसक धमकियों, उन्हें डराने-धमकाने के मामलों पर आगे जांच और पुलिस बलों तथा पत्रकारों का प्रशिक्षण शामिल है।

सरकार ने यह कदम पत्रकारों की शिकायतों पर उठाया है जिसमें उन्होंने काम के सिलसिले में धमकियां मिलने, पिटाई किए जाने, चाकू की नोक पर डराने, जबरन बंधक बनाने, बलात्कार और जान से मारने की धमकी आदि की बात कही है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वतंत्र प्रेस हमारे लोकतंत्र का हृदय है और पत्रकारों को बिना डरे अपना काम करने का वातावरण मिलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केवल अपना काम करने वाले पत्रकारों पर कायराना हमले और प्रताड़ना को जारी नहीं रहने दिया जा सकता । यह कार्ययोजना जनता को सूचनाएं पहुंचाने वालों और सरकार को जिम्मेदार बनाए रखने वालों को सुरक्षित रखने की दिशा में शुरुआत भर है।’’

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (एनयूजे) की ओर से सर्वेक्षण करने वालों ने नवंबर, 2020 में पाया कि उनके सवालों का जवाब देने वालों में से आधे लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन गाली-गलौच का सामना करना पड़ा है और करीब एक चौथाई लोग ऐसे हैं जो हमलों के शिकार हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain publishes National Action Plan to protect journalists from threats, attacks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे