ब्रिटेन : प्रिंस विलियम ने नए पॉडकास्ट में मानसिक स्वास्थ्य पर की बात

By भाषा | Updated: December 5, 2021 19:04 IST2021-12-05T19:04:34+5:302021-12-05T19:04:34+5:30

Britain: Prince William talks about mental health in new podcast | ब्रिटेन : प्रिंस विलियम ने नए पॉडकास्ट में मानसिक स्वास्थ्य पर की बात

ब्रिटेन : प्रिंस विलियम ने नए पॉडकास्ट में मानसिक स्वास्थ्य पर की बात

(अदिति खन्ना)

लंदन, पांच दिसंबर ब्रिटिश गद्दी के दूसरे दावेदार प्रिंस विलियम ने अपने नए पॉडकास्ट में संवेदशील माने जाने वाले विषय मानसिक स्वास्थ्य पर बात की है और बताया है कि एयर एंबुलेंस पायलट के तौर पर कार्य करने के दौरान और दिवंगत मां प्रिंसेज डायना को याद करने से पड़ने वाले मानसिक दबाव का कैसे सामना करते हैं।

एप्पल के ‘टाइम टू टॉक’ पॉडकास्ट पर 39 वर्षीय ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज ने शाही परिवार में लंबे समय से मिल रहे प्रेम और गत इन सालों में जीवन से सीखे सबक पर भी बात की।

उल्लेखनीय है कि प्रिंस विलियम ने वर्ष 2015 से 2017 तक ईस्ट एंजेलियन एयर एंबुलेंस में बचाव पायलट के तौर पर कार्य किया था और पॉडकास्ट में उन्होंने उस दौर के अपने अनुभवों को साझा किया।

प्रिंस विलियम ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के बारे में सीखा।’’उन्होंने कहा, ‘‘कुछ और लोगों को सक्रिय तौर पर और कुछ अधिक समय अपने मानसिक स्वास्थ्य को देने की प्रेरणा की उम्मीद से मैं अपनी कुछ कहानियों और पसंदीदा गानों को ‘टाइम टू टॉक’ की कड़ी में साझा करना चाहता हूं।’’

प्रिंस विलियम के साक्षात्कार वाले ‘टाइम टू टॉक’ कड़ी का प्रसारण सोमवार को एप्पल म्यूजिक-1 पर नि:शुल्क होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain: Prince William talks about mental health in new podcast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे