ब्रिटेन में महामारी के बाद से पहले संगीत महोत्सव का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया भाग

By भाषा | Updated: June 19, 2021 17:53 IST2021-06-19T17:53:58+5:302021-06-19T17:53:58+5:30

Britain organized the first music festival since the pandemic, thousands of people participated | ब्रिटेन में महामारी के बाद से पहले संगीत महोत्सव का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया भाग

ब्रिटेन में महामारी के बाद से पहले संगीत महोत्सव का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया भाग

लंदन, 19 जून (एपी) कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से ब्रिटेन में पहला संगीत महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें हजारों प्रशंसकों ने भाग लिया और बारिश में गाना गाया तथा वे संगीत की धुनों पर थिरके।

तीन दिवसीय ‘डाउनलोड फेस्टिवल’ मध्य इंग्लैंड के डोनिंगटन पार्क में हो रहा है और यह उन प्रायोगिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं में से एक है, जिन्हें यह देखने के लिए आयोजित किया जा रहा है कि क्या कोविड-19 फैले बिना लोगों की बड़ी संख्या वाले आयोजनों को फिर से शुरू किया जा सकता है।

इस संगीत महोत्सव में करीब 10,000 प्रशंसकों ने 40 बैंड्स की प्रस्तुतियों को देखने के लिए टिकटें खरीदीं। महामारी से पहले इसमें दस गुना अधिक प्रशंसक भाग लेते थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी लोगों ने कोविड-19 जांच करायी। हालांकि, उन्हें मास्क पहनने या सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम के प्रमोटर एंडी कोपिंग ने कहा कि बारिश के बावजूद कार्यक्रम में काफी उत्साह देखा गया।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण 128,000 लोगों ने जान गंवा दी, जो यूरोप में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। सरकार ने अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मामले बढ़ने के बीच 19 जुलाई तक बाकी की सामाजिक और आर्थिक पाबंदियों को हटाने की योजना टाल दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain organized the first music festival since the pandemic, thousands of people participated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे