ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ के देशों और अमेरिका के पूर्ण टीकाकरण करने वाले यात्रियों को पृथक-वास से छूट दी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:52 IST2021-07-28T22:52:23+5:302021-07-28T22:52:23+5:30

Britain exempts fully vaccinated travelers from EU countries and America from segregation | ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ के देशों और अमेरिका के पूर्ण टीकाकरण करने वाले यात्रियों को पृथक-वास से छूट दी

ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ के देशों और अमेरिका के पूर्ण टीकाकरण करने वाले यात्रियों को पृथक-वास से छूट दी

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 जुलाई ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को कहा कि अगले सोमवार से अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल देशों से आने वाले उन मुसाफिरों को 10 दिन के अनिवार्य पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी जिन्हें कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है।

फिलहाल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले लोगों को ही इन देशों से लौटने पर पृथक-वास में जाने से छूट मिलती थी।

ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, “हमने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को फिर से शुरू करने के अपने सफर में काफी प्रगति की है और आज यह एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।”

बहरहाल, भारत अंतरराष्ट्रीय यातायात प्रणाली की लाल सूची में है जो सफर पर रोक लगाती है और ब्रिटेन के निवासियों के लौटने पर होटल में 10 दिन तक पृथक-वास में रहने को जरूरी करती है। इस दर्जे पर अगली समीक्षा अगले हफ्ते के मध्य में होने की संभावना है।

पहली बार भारत में पकड़ा गया वायरस का डेल्टा स्वरूप ब्रिटेन में काफी फैल रहा है, इसलिए यात्रा परामर्श पर भारत की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है।

इस बीच दो अगस्त को स्थानीय समयनुसार सुबह चार बजे से यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी द्वारा स्वीकृत पूर्ण टीके लगवाने वाले यूरोपीय संघ में शामिल देशों के यात्री देश में आ सकते हैं और उन्हें पृथक-वास में नहीं रहना होगा। इसी तरह से अमेरिका से आने वाले लोगों को वे टीके लगवाने पर पृथक-वास से छूट मिलेगी जिनको खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मंजूरी दी है या स्विस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगवाने वालों को पृथक-वास से छूट मिलेगी।

अमेरिका और ईयू में शामिल देशों से आने वाले लोगों को इंग्लैंड के लिए आगमन करने से पहले जांच करानी होगी । फ्रांस को इस छूट से बाहर रखा गया है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, “ ईयू और अमेरिका में पूर्ण टीकाकरण कराने वाले यात्रियों के लिए पृथक-वास मुक्त सफर की शुरुआत करने से हम सामान्य हालात की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain exempts fully vaccinated travelers from EU countries and America from segregation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे