Brexit पर कम नहीं हो रही है टेरेसा मे की मुश्किल, स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज ने मुलाकात के बाद भी नहीं दिया आश्वासन

By भाषा | Updated: November 23, 2018 16:39 IST2018-11-23T16:33:11+5:302018-11-23T16:39:55+5:30

टेरेसा मे रविवार को यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने वाली हैं, लेकिन स्पेन के पास उसे रोकने का अधिकार है। 

Brexit: Despite meeting Teresa May, Spanish Prime Minister Sanchez reiterated the point of not accepting the breakage | Brexit पर कम नहीं हो रही है टेरेसा मे की मुश्किल, स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज ने मुलाकात के बाद भी नहीं दिया आश्वासन

कंजरवेटिव लीडर टेरेसा मे जुलाई 2016 में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। (एएफपी फोटो)

हवाना, 23 नवंबर: स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ब्रिटेन की अपनी समकक्ष टेरेसा मे के साथ बैठक के बाद भी यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए ब्रिटेन के मसौदा समझौते को अटकाने की अपनी धमकी दोहराई। 

गुरुवार को क्यूबा की यात्रा पर पहुंचने के बाद सांचेज ने ट्विटर पर बताया, ‘‘टेरेसा मे के साथ मेरी बातचीत के बाद भी हमारी स्थिति बहुत अलग है। मेरी सरकार हमेशा स्पेन के हितों की रक्षा करेगी। मसौदे में यदि कोई बदलाव नहीं हुआ, तो हम ब्रेक्जिट को स्वीकार नहीं करेंगे।’’ 

स्पेन, यूरोपीय संघ और जिब्राल्टर के बीच ब्रेक्जिट के बाद के संबंधों पर प्रत्याभूत वीटो के अधिकार की मांग कर रहा है। जिब्राल्टर, स्पेन के दक्षिणी छोर से लगा ब्रिटेन का विदेशी अंत: क्षेत्र (एनक्लेव) है। 

स्पेन द्विपक्षीय आधार पर ब्रिटेन के साथ जिब्राल्टर के भविष्य पर बातचीत करने के अपने अधिकार को बनाए रखना चाहता है, जो उसे प्रभावी वीटो का अधिकार प्रदान करेगा।

रविवार को मे यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने वाली हैं, लेकिन स्पेन के पास उसे रोकने का अधिकार है। 

हाल ही में मे अपने मसौदा समझौते का बचाव करते हुये ब्रिटेन के संसद को बताया था, ‘‘वार्ता अब एक महत्वपूर्ण स्थिति में पहुंच चुकी है और हम सबका प्रयास इस प्रक्रिया को अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए हमारे यूरोपीय संघ के भागीदारों के साथ काम करने पर केंद्रित होने चाहिए।’’ एएफपी कृष्ण दिलीप दिलीप 2311 1155 हवाना

Web Title: Brexit: Despite meeting Teresa May, Spanish Prime Minister Sanchez reiterated the point of not accepting the breakage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे