कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाला यह अधिकारी, मची खलबली, निगरानी में रखा गया

By गुणातीत ओझा | Updated: March 13, 2020 09:13 IST2020-03-13T09:13:19+5:302020-03-13T09:13:19+5:30

ब्राजीलियाई राष्ट्रपति और उनके साथ गए सभी स्टाफ जिन्होंने मंगलवार से शनिवार के बीच अमेरिका की यात्रा की थी, वे निगरानी में रखे गए हैं। सरकार के प्रमुख प्रवक्ता फैबियो वाज्नगार्टन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ट्रंप के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि फिर से ब्राजील को महान बनाएं।

brazilian official who met american president donald trump affected from corona | कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाला यह अधिकारी, मची खलबली, निगरानी में रखा गया

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के संचार प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

Highlightsइटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौतदुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते कैलिफोर्निया में ‘डिजनीलैंड’ को शनिवार से बंद करने का फैसला किया गया है

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के संचार प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीते सप्ताह के अंत में उन्होंने अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। ब्राजीलियाई राष्ट्रपति और उनके साथ गए सभी स्टाफ जिन्होंने मंगलवार से शनिवार के बीच अमेरिका की यात्रा की थी, वे निगरानी में रखे गए हैं। सरकार के प्रमुख प्रवक्ता फैबियो वाज्नगार्टन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ट्रंप के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि फिर से ब्राजील को महान बनाएं। 

कैलिफोर्निया में डिजनीलैंड बंद

दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते कैलिफोर्निया में ‘डिजनीलैंड’ को शनिवार से बंद करने का फैसला किया गया है। कैलिफोर्निया के आनाहिम स्थित ‘डिजनीलैंड’ में रोजाना लाखों आगुंतक आते हैं। वह अब मार्च अंत तक बंद रहेगा। गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘ कैलिफोर्निया के गवर्नर के कार्यकारी आदेश के दिशा-निर्देश की ध्यान से समीक्षा करने के बाद और हमारे आगुंतकों और कर्मचारियों के हित में हम ‘डिजनीलैंड पार्क’ और ‘डिजनीलैंड कैलिफोर्निया एडवेंचर’ को बंद कर रहे हैं।’’ कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी बड़े समारोह भी रद्द किए जा रहे हैं। ‘डिजनीलैंड’ में हालांकि अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। डिजनी स्थिति का आकलन करेगा और वहां स्थित होटल सोमवार तक खुले रहेंगे और लोगों को वापस जाने का समय दिया जाएगा।

पूरे रोम में कैथोलिक चर्च तीन अप्रैल तक बंद

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को तीन अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है। पोप के कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी दी। कार्डिनल एंजेलो डी डोनाटिस ने बयान में कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है।’’

Web Title: brazilian official who met american president donald trump affected from corona

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे