लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस ने ब्राजील में मचाई तबाही, US के बाद दूसरे नंबर पर पहु्ंचा, दुनिया भर में 53 लाख केस और 3.40 लाख मौतें

By निखिल वर्मा | Updated: May 23, 2020 09:55 IST

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 53 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस खतरनाक वायरस से अब तक 3.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Open in App
ठळक मुद्दे6 महीने पहले कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी.कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है, उसके बाद ब्राजील, रूस, इंग्लैंड और स्पेन का नंबर है

कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर, रूस तीसरे नंबर और स्पेन चौथे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं इटली, फ्रांस और जर्मनी में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के केसों की संख्या और मौतों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं भारत पेरू और चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया भर में केसों के मामले 11वें नंबर पर पहुंच गया है।

ब्राजील पहुंचा दूसरे नंबर पर

ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के कुल 3,30,890 मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण के मामले रूस से अधिक है, जो कि जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक विश्व में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाला दूसरा देश है। ब्राजील में बीते 24 घंटे में 1,001 संकमित मरीजों की मौत हुई जिससे कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 21,000 हो गई।

इस लातिन अमेरिकी देश में संक्रमण का प्रकोप बहुत अधिक है। इस बीच यहां यह बहस चल रही है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी जाए या फिर और सख्त पाबंदियां लगाई जाए। रियो डी जेनेरियो के मेयर ने कहा कि वह चाहते हैं कि अगले कुछ दिनों में गैर जरूरी सामान की दुकानों को धीरे-धीरे खोला जाए। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1,645,09497,647
ब्राजील332,38221,116
रूस326,4483,249
स्पेन281,90428,628
इ्ंग्लैंड254,19536,393
इटली228,65832,616
फ्रांस182,21928,289
जर्मनी179,7138352
तुर्की154,5004276
ईरान131,6527300

 

करीब 45 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 28.05 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि करीब 21.58 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 44582 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 1.25 लाख पार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण शुक्रवार सुबह आठ बजे से 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है जबकि संक्रमण के 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में 69,597 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, संक्रमित हुए 51,783 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले

 चीन में कोविड-19 के पहले केंद्र वुहान से कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 35 रोगियों में संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। संक्रमण के दूसरे दौर को रोकने के लिये चीन वुहान शहर के एक करोड़ 12 लाख लोगों की फिलहाल जांच कर रहा है। चीन में मृतकों का आंकड़ा 4,634 बना हुआ है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,971 हो गई है जिनमें से 82 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

सिंगापुर में संक्रमितों की कुल संख्या 30 हजार के पार

सिंगापुर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,426 हो गयी है। गुरुवार को यहां कोविड-19 से 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में विदेशी मजदूरों के सीमित जगह में एक साथ रहने के कारण नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 23 नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपॉलिटन इलाके से हैं जहां अधिकारियों ने हजारों नाइट क्लब, बार और काराओके रूम बंद करवा दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को जो आंकड़े घोषित किए उनके मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 11,165 मामले हैं और मृतक संख्या 266 है। मार्च की शुरुआत में यहां रोज 500 नए मामले आ रहे थे जिसके बाद बड़े पैमाने पर जांच की गई और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया।

टॅग्स :कोरोना वायरसरूसअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तानसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?