ब्राजील जेल दंगे में 57 लोगों की मौत, 16 का सिर धड़ से अलग: अधिकारी

By भाषा | Updated: July 30, 2019 11:45 IST2019-07-30T11:45:25+5:302019-07-30T11:45:25+5:30

बयान में बताया गया है कि (कोमांडो क्लासे ए) के सदस्यों ने जेल के उस सेल में आग लगा दी जहां (कोमांडो वर्मेलो) के सदस्यों को रखा गया था। राज्य जेलों के प्रमुख जारबस वास्कोनसेलोस ने कहा कि कैदियों को पुरानी कंटेनर इकाइयों रखा गया था और उसमें आग तेजी से फैल गई।

Brazil 57 prisoners killed in jail in violence says officer | ब्राजील जेल दंगे में 57 लोगों की मौत, 16 का सिर धड़ से अलग: अधिकारी

ब्राजील में जेल में दंगे में 57 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर ब्राजील की अल्टामिरा जेल में संगठित अपराध समूहों के बीच संघर्ष में दूसरे कैदियों ने कम से कम 57 कैदियों की हत्या कर दी। इनमें से 16 कैदियों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पैरा स्टेट जेल के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रियो डि जिनेरियो के कोमांडो वर्मेलो और स्थानीय आपराधिक समूह ‘कोमांडो क्लासे ए’ के बीच सुबह सात बजे संघर्ष शुरू हो गया।

बयान में बताया गया है कि (कोमांडो क्लासे ए) के सदस्यों ने जेल के उस सेल में आग लगा दी जहां (कोमांडो वर्मेलो) के सदस्यों को रखा गया था। राज्य जेलों के प्रमुख जारबस वास्कोनसेलोस ने कहा कि कैदियों को पुरानी कंटेनर इकाइयों रखा गया था और उसमें आग तेजी से फैल गई। इस इकाइयों को जेल जैसा बनाया गया था जबकि एक अन्य इमारत निर्माणाधीन है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग के कारण पुलिस कई घंटों तक इमारत में नहीं घुस पाई।

Web Title: Brazil 57 prisoners killed in jail in violence says officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे