ब्राजील: पुलिस ने 25 बैंक डकैतों को मार गिराया, छोटे शहरों में अत्याधुनिक हथियारों से डालते थे डाका

By विशाल कुमार | Updated: November 1, 2021 11:31 IST2021-11-01T11:27:26+5:302021-11-01T11:31:50+5:30

डकैतों के पास से राइफल्स, ग्रेनेड्स और बड़ी संख्या में हथियारों के साथ चोरी की गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस का कहना है कि इस तरह के गिरोह अक्सर चोरी के बाद सड़कों का रास्ता जाम करने के लिए चोरी के वाहनों में आग लगा देते हैं जिससे पुलिस के लिए उनका पीछा करना कठिन हो जाता है.

brazil 25 bank robbers police operation weapons | ब्राजील: पुलिस ने 25 बैंक डकैतों को मार गिराया, छोटे शहरों में अत्याधुनिक हथियारों से डालते थे डाका

ब्राजील: पुलिस ने 25 बैंक डकैतों को मार गिराया, छोटे शहरों में अत्याधुनिक हथियारों से डालते थे डाका

Highlightsडकैतों का समूह मिनास गेरैस राज्य में कई स्थानीय बैंक शाखाओं पर हमले की तैयारी कर रहा था.50 पुलिसकर्मियों के संयुक्त अभियान में डकैतों को दो अलग-अलग जगहों पर मार गिराया.डकैतों के पास से राइफल्स, ग्रेनेड्स के साथ चोरी की गाड़ियां बरामद हुईं.

रियो डि जनेरियो: कई सालों से ब्राजील के छोटे और उपनगरीय शहरों में अत्याधुनिक हथियारों के सहारे बैंक डकैती डालने वाले एक समूह के कम से कम 25 डकैतों को ब्राजील की पुलिस ने एक बड़े अभियान में मार गिराया है.

पुलिस का कहना है कि ये डकैत मिनास गेरैस राज्य के वर्गिहा में कई स्थानीय बैंक शाखाओं पर हमले की तैयारी कर रहे थे और इसी दौरान रविवार तड़के एक बड़ा अभियान चलाते हुए उन्हें मार गिराया गया.

मिनास गेरैस राज्य पुलिस और संघीय राजमार्ग पुलिस के 50 सदस्यों के एक संयुक्त अभियान में पुलिस ने इन डकैतों को दो अलग-अलग जगहों पर मार गिराया. 

पहले जगह पर 18 तो दूसरे जगह पर सात डकैतों को मार गिराया गया. पुलिस का मानना है कि यह अभियान इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

डकैतों के पास से राइफल्स, ग्रेनेड्स और बड़ी संख्या में हथियारों के साथ चोरी की गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.

पुलिस का कहना है कि इस तरह के गिरोह अक्सर चोरी के बाद सड़कों का रास्ता जाम करने के लिए चोरी के वाहनों में आग लगा देते हैं जिससे पुलिस के लिए उनका पीछा करना कठिन हो जाता है.

अगस्त में साओ पाउलो राज्य के अराकातुबा शहर में एक गिरोह ने ड्रोन, विस्फोटक और बंधकों का इस्तेमाल करके एक डकैती को अंजाम दिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

इसी तरह दिसंबर 2020 में गैंगस्टरों ने दक्षिणी शहर क्रिसिस्मा को घेर लिया था और वाहनों को आग लगा दी थी. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों का अपहरण कर लिया, एक बैंक में विस्फोट कर दिया और दो घंटे तक गोलीबारी करते रहे.

Web Title: brazil 25 bank robbers police operation weapons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Brazil