फिलिपींस में प्राथना सभा में हुए बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत, इस्लामिक चरमपंथियों पर शक गहराया

By भाषा | Updated: January 27, 2019 19:04 IST2019-01-27T19:04:25+5:302019-01-27T19:04:25+5:30

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल (रोमन चर्च) के अंदर पहला बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में कुछ लोग घायल हो गए। वहीं, मुख्य दरवाजे की ओर लोगों के भागने पर भगदड़ मच गई।

Bomb explosion in Philippines, 20 people dead | फिलिपींस में प्राथना सभा में हुए बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत, इस्लामिक चरमपंथियों पर शक गहराया

फिलिपींस में प्राथना सभा में हुए बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत, इस्लामिक चरमपंथियों पर शक गहराया

दक्षिणी फिलिपींस के एक द्वीप पर रविवार को एक सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान चर्च के अंदर और बाहर हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 111 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस इलाके में मुस्लिम चरमपंथी सक्रिय हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल (रोमन चर्च) के अंदर पहला बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में कुछ लोग घायल हो गए। वहीं, मुख्य दरवाजे की ओर लोगों के भागने पर भगदड़ मच गई।

इसके बाद दूसरा विस्फोट परिसर के बाहर उस वक्त हुआ, जब बाहर तैनात सेना के जवान और पुलिसकर्मी अंदर जा रहे थे। इसके कारण और अधिक लोग हताहत हुये। 

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 20 लोग मारे गये और 111 लोग घायल हुये हैं। मृतकों में 15 नागिरक और पांच जवान शामिल हैं। 

बख्तरबंद गाड़ियों में सवार सैनिकों ने चर्च की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

बहरहाल, किसी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Web Title: Bomb explosion in Philippines, 20 people dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे