उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:25 IST2021-11-13T18:25:19+5:302021-11-13T18:25:19+5:30

Bomb blast kills two policemen in north-west Pakistan | उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत

पेशावर, 13 नवंबर पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत कबायली इलाके में शनिवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में एक बांध की रखवाली कर रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बाजौर जिला पुलिस प्रमुख अब्दुस समद खान ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बाजौर जिले के राघागन बांध पर पुलिस के दो सिपाही गश्त कर रहे थे, कि तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने रिमोट-कंट्रोल डिवाइस का उपयोग करके बम विस्फोट किया, जिसके कारण दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

समद खान ने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान का बाजौर जिला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का गढ़ रहा है। टीटीपी अफगानिस्तान-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में काफी सक्रिय है।

टीटीपी के आतंकवादी एक दशक से भी अधिक समय से पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bomb blast kills two policemen in north-west Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे