रूस के फार ईस्ट में विमान हादसे में मरने वालों के शव मिले

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:09 IST2021-07-07T17:09:52+5:302021-07-07T17:09:52+5:30

Bodies found in plane crash in Russia's Far East | रूस के फार ईस्ट में विमान हादसे में मरने वालों के शव मिले

रूस के फार ईस्ट में विमान हादसे में मरने वालों के शव मिले

मॉस्को, सात जुलाई (एपी) रूस के फार ईस्ट के दूरदराज इलाके में विमान हादसे के एक दिन बाद बचावकर्मियों को 19 शव मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विमान एंटोनोव एएन-26 कामाचात्का क्षेत्र के पास अपने गंतव्य स्थान पलाना नगर के पास मंगलवार को खराब मौसम के बीच उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 28 लोग सवार थे। यह विमान मंगलवार की सुबह पेट्रोपावलोव्स्क-कामाचात्सकी से पलाना आ रहा था जब यह निर्धारित संदेश को सुन नहीं पाया और रडार के दायरे से बाहर हो गया।

विमान का मलबा मंगलवार की शाम तटीय चट्टान पर और समुद्र में मिला तथा अंधेरा हो जाने के कारण राहत एवं तलाश अभियान बुधवार सुबह तक टाल दिया गया था क्योंकि रात में दुर्घटना वाले स्थान पर जाना बहुत मुश्किल था।

कामाचात्का के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया कि ‘‘शुरुआत में मिले शवों को पानी से बाहर निकाला गया।”

रूस के आपाकालीन मंत्रालय ने कहा कि अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं और इनमें से एक की पहले ही पहचान की जा चुकी है।

रूसी मीडिया ने मंगलवार को बताया था कि चालक दल के छह सदस्य और 22 यात्रियों में से कोई जीवित नहीं बचा है। कामाचात्का सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पलाना में स्थानीय सरकार प्रमुख, ओल्गा मोखीरेवा भी यात्रियों में शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodies found in plane crash in Russia's Far East

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे