पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मदरसे के पास बड़ा धमाका, अब तक 25 लोगों की हुई मौत
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 23, 2018 13:52 IST2018-11-23T13:37:54+5:302018-11-23T13:52:56+5:30
Bomb Blast in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan:मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ। इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मदरसे के पास बड़ा धमाका, अब तक 25 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान में आए दिन आतंकवादी हमले होते रहते हैं, जिसमें मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। शुक्रवार को भी एक भयानक बम धमाका हुआ है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़स सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ। इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ। जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उसने बताया कि विस्फोट मदरसे के दरवाजे के बाहर हुआ।
#UPDATE 25 killed, multiple injured in #Hangu blast, Khyber Pakhtunkhwa: Geo News #Pakistanhttps://t.co/7x5s9kZVi8
— ANI (@ANI) November 23, 2018
पख्तूनख्वा प्रांत के अलावा कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलियां चलाईं हैं, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। डॉन समाचारपत्र की खबर के मुताबिक, क्लिफटन इलाके में एक धमाके की भी आवाज सुनी गई, जिसकी प्रकृति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
जियो न्यूज ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इस हमले में तीन आतंकी भी ढेर किए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। गोलीबारी के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की बड़ी टुकड़ियों की इलाके में तैनाती की गई है। रेड जोन माने जाने वाले इस क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
(समाचार ऐजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)