भाजपा नेता चौथाईवाले ने नेपाल के विदेश और वित्त मंत्रियों से भेंट की

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:08 IST2020-12-11T22:08:41+5:302020-12-11T22:08:41+5:30

BJP leader Chautharwale calls on Nepal's foreign and finance ministers | भाजपा नेता चौथाईवाले ने नेपाल के विदेश और वित्त मंत्रियों से भेंट की

भाजपा नेता चौथाईवाले ने नेपाल के विदेश और वित्त मंत्रियों से भेंट की

काठमांडू, 11 दिसंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने शुक्रवार को नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल से भेंट कर भारत-नेपाल संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

चौथाईवाले ने सिंहदरबार सचिवालय में विदेश मंत्रालय के कार्यालय में ग्यावाली से भेंट की। बैठक के बाद ग्यावाली ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने नेपाल-भारत संबंधों के विस्तृत पहलुओं पर चर्चा की।’’

चौथाईवाले नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बिष्णु पौडेल के न्योते पर नेपाल यात्रा पर आए हैं। चौथाईवाले ने वित्तमंत्री पौडेल से भी भेंट की।

चौथाईवाले ने ट्वीट किया, ‘‘नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और देश के वित्त मंत्री श्री बिष्णु पौडेल जी के साथ सुखद बैठक की।’’

भाजपा नेता ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली से काठमांडू स्थित उनके सरकारी आवास बालुवतार में भेंट की थी।

चौथाईवाले ऐसे समय में नेपाल की यात्रा कर रहे हैं जब वहां सत्तारूढ़ दल के दो धड़ों (ओली और पुष्प कमल दहल प्रचंड के धड़े) में सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Chautharwale calls on Nepal's foreign and finance ministers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे