सीडीसी के यात्रा से बचने के परामर्श के बावजूद बाइडन ने की डेलावेयर की यात्रा
By भाषा | Updated: February 6, 2021 11:47 IST2021-02-06T11:47:01+5:302021-02-06T11:47:01+5:30

सीडीसी के यात्रा से बचने के परामर्श के बावजूद बाइडन ने की डेलावेयर की यात्रा
वाशिंगटन, छह फरवरी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की लोगों से यात्रा से बचने की अपील के बावजूद देश के राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ समय बिताने के लिए शुक्रवार को डेलावेयर स्थित अपने घर गए।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा है कि बाइडन की यात्रा आम जन की यात्रा की तुलना में बहुत कम जोखिम भरी थी। बाइडन ने राष्ट्रपति के रूप में ‘एयर फोर्स वन’ में पहली बार यात्रा की। अमेरिकी राष्ट्रपति यात्रा के लिए ‘एयर फोर्स वन’ विमान का इस्तेमाल करते हैं। अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकियों से वाणिज्यिक एवं सावर्जनिक वाहनों से यात्रा से बचने को कहा गया है, जबकि राष्ट्रपति ‘एयर फोर्स वन’ से यात्रा करते है, जो अपेक्षाकृत अत्यंत कम जोखिम भरी है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘‘अमेरिका में कोई भी राष्ट्रपति, भले ही वह रिपब्लिकन पार्टी से हो या डेमोक्रेटिक पार्टी से, यात्रा के लिए निजी विमान एयर फोर्स वन का इस्तेमाल करता है।’’
इसके अलावा बाइडन ने कोरोना वायरस टीके की दूसरी खुराक तीन सप्ताह से भी अधिक समय पहले ले ली थी।
सीडीसी ने सलाह दी है कि जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, यदि वे टीकाकरण के योग्य हैं, तो वे पहले टीका लगवाएं और दूसरी खुराक लेने के दो सप्ताह बाद यात्रा करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।