आसियान से संबंध मजबूत करने के लिये 10 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा करेंगे बाइडन
By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:02 IST2021-10-26T20:02:33+5:302021-10-26T20:02:33+5:30

आसियान से संबंध मजबूत करने के लिये 10 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा करेंगे बाइडन
वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (एपी) राष्ट्रपति जो बाइडन मंगलवार को दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के संगठन के साथ अमेरिकी रिश्तों को मजबूती देने के लिये 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पहल की घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से यह जानकारी दी गई।
बाइडन मंगलवार को 10 सदस्यीय दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
यह 2017 के बाद पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति इस संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें हिस्सा लिया था।
यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विरोधी के तौर पर बढ़ने के मद्देनजर बाइडन प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को मजबूती देने की कोशिशों में जुटे हैं।
इस कोष से स्वास्थ्य, नई जलवायु पहल, कोविड के कारण बिगड़े आर्थिक हालातों को पटरी पर लाने और शिक्षा कार्यक्रमों पर धन खर्च किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।