बाइडन ने चीन में बंधुआ मजदूरी से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर किये

By भाषा | Updated: December 24, 2021 15:35 IST2021-12-24T15:35:01+5:302021-12-24T15:35:01+5:30

Biden signs bill on bonded labor in China | बाइडन ने चीन में बंधुआ मजदूरी से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर किये

बाइडन ने चीन में बंधुआ मजदूरी से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर किये

वाशिंगटन, 24 दिसंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किये जिसमें चीन के शिनझियांग प्रांत से तब तक सामान के आयात पर रोक का प्रावधान है जब तक कारोबारी यह साबित नहीं करते कि माल बिना बंधुआ मजदूरों के बनाया गया है।

यह, कथित दुरुपयोग के मामले में चीन के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाइयों को तेज करने की श्रृंखला में ताजा कदम है।

सीनेट में पिछले सप्ताह अंतिम मंजूरी पाने से पहले इस विधेयक को व्हाइट हाउस से कुछ प्रारंभिक अवरोधों तथा कॉर्पोरेट जगत के विरोध का सामना करना पड़ा था। बाइडन ने मांसपेशियों से जुड़ी लोऊ गहरीग बीमारी के इलाज के लिए अनुसंधान के लिहाज से और अधिक धन देने के लिए भी बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किये।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैंने द्विदलीय उइघर बंधुआ मजदूरी रोकथाम कानून पर हस्ताक्षर किये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए अपने पास मौजूद हर संसाधन का लगातार उपयोग करता रहेगा कि शिनझियांग और चीन के अन्य हिस्सों से आपूर्ति श्रृंखलाएं बंधुआ मजदूरी से मुक्त रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden signs bill on bonded labor in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे