बाइडन ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

By भाषा | Updated: January 20, 2021 11:31 IST2021-01-20T11:31:17+5:302021-01-20T11:31:17+5:30

Biden organizes tribute meeting in memory of people who lost their lives to Kovid-19 | बाइडन ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

बाइडन ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 जनवरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

अमेरिका में इस महामारी से अबतक चार लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बाइडन ने यहां लिंकन स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘‘ जख्मों को भरने के लिए हमें याद रखना चाहिए। कई बार याद रखना मुश्किल होता है लेकिन यही वह तरीका है जिससे हम जख्मों को भर सकते हैं।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र के तौर पर यह करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आज हम यहां हैं। सूर्यास्त और गोधुली के इस समय हम इस अंधेरे में रोशनी करें जिसकी आभा इस पवित्र जलाश्य में दिखेगी और उन सभी को याद करें जिन्होंने अपने प्राण गंवाए।’’

उल्लेखनीय है कि बाइडन का अपने गृह नगर डेलावेर से राजधानी वाशिंगटन डीसी आने के बाद यह पहला कार्यक्रम था।

संक्षिप्त भाषण देने के बाद बाइडन, अमेरिकी की भावी प्रथम महिला जिल बाइडन, उप राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ ने मौन रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden organizes tribute meeting in memory of people who lost their lives to Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे