बाइडन ने तीन बाल्टिक देशों के नेताओं के साथ की बैठक

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:06 IST2021-06-14T20:06:17+5:302021-06-14T20:06:17+5:30

Biden holds meeting with leaders of three Baltic countries | बाइडन ने तीन बाल्टिक देशों के नेताओं के साथ की बैठक

बाइडन ने तीन बाल्टिक देशों के नेताओं के साथ की बैठक

ब्रसेल्स, 14 जून (एपी) जिनेवा में बुधवार को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली शिखरवार्ता से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नाटो के प्रति अमेरिकी समर्थन का पुन: आश्वासन देने के कदम के तहत तीन बाल्टिक देशों के नेताओं के साथ बैठक की है।

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने सोमवार को इस्टोनिया के प्रधानमंत्री काजा काल्लास, लातविया के राष्ट्रपति इगलिस लेविट्स और लिथुआनिया के राष्ट्रपति गिटानस नौसेदा के साथ भेंटवार्ता की और उनके देशों की सुरक्षा के लिए ‘दृढ अमेरिकी समर्थन की बात सामने रखी।’’

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘चारों नेताओं ने अपने राजनीतिक,सैन्य एवं आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने का वादा किया जिनमें रूस एवं चीन द्वारा उत्पन्न की गयी चुनौतियों से निपटने के लिए नाटो के साथ मिलकर काम करना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden holds meeting with leaders of three Baltic countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे