पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन का समाधान करने की बाइडन से अपील

By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:36 IST2021-01-31T22:36:16+5:302021-01-31T22:36:16+5:30

Biden appeals to resolve human rights violations in Sindh province of Pakistan | पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन का समाधान करने की बाइडन से अपील

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन का समाधान करने की बाइडन से अपील

(ललित के. झा)

वॉशिंगटन, 31 जनवरी एक सिंधी-अमेरिकी संगठन ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से अपील की है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने और राष्ट्र प्रायोजित पर्यावरणीय क्षति की समस्या का समाधान करें।

सिंधी फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक मुनवर लाघरी ने बाइडन को लिखे पत्र में कहा कि हर दिन लोगों को जबरन गायब करने, हत्याएं और धार्मिक अल्पसंख्यकों का जबरन धर्म परिवर्तन करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘हम सिंधी आपके संज्ञान में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन और सिंध प्रांत में जारी राष्ट्र प्रायोजित पर्यावरणीय आपदाओं को लाना चाहते हैं जिन्हें लोगों की जिंदगियों और सिंधी लोगों की आजीविका की कीमत पर अंजाम दिया जा रहा है।’’

पत्र में कहा गया, ‘‘हाल में लापता लोगों को ढूंढने के लिए निकाले गए लंबे मार्च में शामिल लोगों को सिंध-पंजाब की सीमा पर पहुंचते ही पीटा गया। महिला प्रदर्शनकारियों के बाल खींचे गए, उन्हें गिरफ्तार किया गया और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें जंजीरों में बांध दिया।’’

पत्र में सिंधी फाउंडेशन ने पाकिस्तान में सिंधु नदी पर चीन के सहयोग से बनाए जा रहे बांध का भी जिक्र किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden appeals to resolve human rights violations in Sindh province of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे