बाइडन ने शपथ ग्रहण समारोह के इंतजाम देखने के लिए समिति घोषित की

By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:52 IST2020-11-30T20:52:56+5:302020-11-30T20:52:56+5:30

Biden announced a committee to oversee the arrangements for the swearing-in ceremony | बाइडन ने शपथ ग्रहण समारोह के इंतजाम देखने के लिए समिति घोषित की

बाइडन ने शपथ ग्रहण समारोह के इंतजाम देखने के लिए समिति घोषित की

वाशिंगटन, 30 नवंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उद्धाटन समिति घोषित कर दी है जो शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित इंतजामों को देखेगी।

बाइडन और नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।

बाइडन ने अपनी राष्ट्रपति उद्घाटन समिति के सीईओ के तौर पर डेलावेयर राज्य विश्वविद्यालय के अध्यक्ष टॉनी एलेन को नामित किया है और उनके प्रचार के मुख्य संचालन अधिकारी माजू वर्गिज समूह के कार्यकारी निदेशक होंगे।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इन कार्यक्रमों का प्रारूप अभी तय नहीं है।

उद्घाटन समिति ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह उत्सव में सभी अमेरिकियों को शामिल करते हुए इस तरह से काम करेगी कि कोविड-19 का प्रसार नहीं हो और उसकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden announced a committee to oversee the arrangements for the swearing-in ceremony

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे