भारतवंशी नीरज अंतानी ने ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली
By भाषा | Updated: January 5, 2021 08:25 IST2021-01-05T08:25:23+5:302021-01-05T08:25:23+5:30

भारतवंशी नीरज अंतानी ने ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली
वाशिंगटन, पांच जनवरी भारतवंशी नीरज अंतानी ने अमेरिका के ओहायो के सीनेटर के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही वह राज्य की सीनेट का हिस्सा बनने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बन गए हैं।
ओहायो सीनेट के लिए चुने गए अंतानी (29) ने सोमवार को शपथ ली।
शपथ लेने के बाद अंतानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के काबिल बना।’’
बतौर सीनेटर अंतानी का कार्यकाल चार साल का होगा।
अंतानी ने कहा, ‘‘मैं ओहायो वासियों के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले। इस अनिश्चित अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच हमें निश्चित रूप से ऐसी नीतियां लागू करने की आवश्यकता है जो ओहायो के लोगों को लाभ पहुंचाए।’’
इससे पहले, अंतानी 2014 से ही 42वें ओहायो हाउस डिस्ट्रिक्ट के लिए राज्य प्रतिनिधि के तौर पर सेवा दे चुके हैं। वह ओहायो राज्य प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा सदस्य रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।