बेलारूसः राष्ट्रपति ने पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए करवाया विमान ‘हाइजैक‘, अब दुनिया में हो रही निंदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2021 19:57 IST2021-05-24T19:57:26+5:302021-05-24T19:57:26+5:30

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के इशारे पर एक यात्री विमान को ‘हाइजैक‘ कर लिया गया। विमान में यात्रा कर रहे एक पत्रकार को लाने के लिए पूरा खेल रचा गया।

belarus president hijacked passenger aircraft by fighter jets | बेलारूसः राष्ट्रपति ने पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए करवाया विमान ‘हाइजैक‘, अब दुनिया में हो रही निंदा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsविमान को जमीन पर उतारने के लिए लड़ाकू विमान भेजाविमान को लैंड कराने के बाद पत्रकार को किया गिरफ्तारवैश्विक स्तर पर बेलारूस के राष्ट्रपति की निंदा

दुनिया में एक व्यक्ति को पकड़ने के लिए कई लोगां की जान संकट में डालने के उदाहरण कम ही मिलते हैं और किसी राष्ट्रपति से तो ऐसी उम्मीद की ही नहीं जा सकती है। हालांकि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के इशारे पर एक यात्री विमान को ‘हाइजैक‘ किया गया। विमान में यात्रा कर रहे पत्रकार को लाने के लिए पूरा खेल रचा गया। इसके लिए यात्री विमान को जमीन पर उतारने के लिए लड़ाकू विमान भेजा गया। गंतव्य से पूर्व ही विमान को लैंड कराया और पत्रकार को पकड़ लिया गया। 

रेयान एयर का यात्री विमान ग्रीस के एथेंस से लिथुआनिया के विलिनियस शहर जा रहा था। जिसे सुरक्षा खतरे का अलर्ट भेजा गया और बेलारूस की राजधानी मिंस्क के एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस दौरान एक लड़ाकू विमान उसकी निगरानी के लिए साथ-साथ उड़ान भर रहा था। 

राष्ट्रपति के आलोचक रहे हैं रोमन

विमान में सवार 26 साल के पत्रकार और राजनीतिक कार्यकर्ता रोमन प्रोत्साविक को गिरफ्तार किया गया। रोमन बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको की आलोचना करते रहे हैं। गिरफ्तारी के वक्त रोमन बेहद डरे हुए थे। उन्होंने यात्रियों से कहा कि उसे मौत की सजा का सामना करना पड़ेगा।रेयान एयर ने एक बयान में बताया है कि बेलारूस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उन्हें खतरे का अलर्ट देकर विमान को नजदीकी एयरपोर्ट मिंस्क में उतरने के लिए कहा गया। मिंस्क में करीब सात घंटे तक रहने के बाद विमान को गंतव्य पर जाने की इजाजत दी गई। 

वैश्विक स्तर पर राष्ट्रपति की निंदा

राष्ट्रपति का नाम सामने आने के बाद दुनिया में इस घटना की निंदा की जा रही है। वैश्विक स्तर पर कई नेताओं ने इसे चौंकाने वाली और हाइजैक की घटना बताया है। 

आतंकवाद और दंगा भड़काने का आरोप

पोलैंड स्थित न्यूज सर्विस नेक्सटा में काम कर चुके 26 वर्षीय पत्रकार रोमन ने बेलारूस के राष्ट्रपति के खिलाफ व्यापक विरोध की फुटेज को विदेशी मीडिया तक पहुंचाया था। बेलारूस में उन पर आतंकवाद और दंगों को भड़काने तक के आरोप लगाए गए। 

Web Title: belarus president hijacked passenger aircraft by fighter jets

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे