बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मामला: ऋषि सुनक ने किया पीएम मोदी का बचाव, पाक मूल के सांसद को दिया जवाब, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: January 19, 2023 06:36 PM2023-01-19T18:36:53+5:302023-01-19T18:38:23+5:30

सुनक ने ये टिप्पणी पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन द्वारा ब्रिटिश संसद में उठाए गए डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर की।

BBC documentary row Rishi Sunak defends PM snubs Pak-origin MP | बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मामला: ऋषि सुनक ने किया पीएम मोदी का बचाव, पाक मूल के सांसद को दिया जवाब, देखें वीडियो

(Photo credit: Twitter)

Next
Highlightsब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से खुद को दूर कर लिया।उन्होंने ये कहा कि वह पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से सहमत नहीं हैं।विदेश मंत्रालय ने भी बीबीसी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण कॉपी है।

लंदन: ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से खुद को दूर कर लिया। उन्होंने ये कहा कि वह पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से सहमत नहीं हैं। सुनक ने ये टिप्पणी पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन द्वारा ब्रिटिश संसद में उठाए गए डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर की।

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर हुसैन के सवाल का जवाब देते हुए सुनक ने कहा, "इस पर ब्रिटेन सरकार की स्थिति स्पष्ट और दीर्घकालीन रही है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। बेशक, हम उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं जहां यह कहीं भी दिखाई देता है लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं उस चरित्र-चित्रण से बिल्कुल सहमत हूं जो माननीय सज्जन ने सामने रखा है।"

ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की। डॉक्यूमेंट्री को चुनिंदा प्लेटफार्मों से हटा दिया गया है। प्रमुख भारतीय मूल के ब्रिटेन के नागरिकों ने श्रृंखला की निंदा की। प्रमुख यूके नागरिक लॉर्ड रामी रेंजर ने कहा, "बीबीसी ने एक अरब से अधिक भारतीयों को बहुत नुकसान पहुंचाया है।"

विदेश मंत्रालय ने भी बीबीसी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण कॉपी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमें लगता है कि यह एक प्रचार टुकड़ा है। इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है। यह पक्षपातपूर्ण है। ध्यान दें कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है। हम इस पर ज्यादा जवाब नहीं देना चाहते हैं ताकि इसे ज्यादा गरिमा न मिले।"

उन्होंने "अभ्यास के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडे" पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "डॉक्यूमेंट्री उस एजेंसी और व्यक्तियों का प्रतिबिंब है जो इस कथा को फिर से पेश कर रहे हैं। यह हमें अभ्यास के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडे के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है; स्पष्ट रूप से, हम इन प्रयासों को सम्मानित करना चाहते हैं।"

बागची ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज में यूके के पूर्व सचिव जैक स्ट्रॉ द्वारा की गई स्पष्ट टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि वह (जैक स्ट्रॉ) यूके की कुछ आंतरिक रिपोर्ट का जिक्र कर रहे हैं। मेरी उस तक पहुंच कैसे है? यह 20 साल पुरानी रिपोर्ट है। अब हम उस पर क्यों कूदेंगे? सिर्फ इसलिए कि जैक कहते हैं कि वे इसे इतनी वैधता कैसे देते हैं।"

बागची ने पूछा, "मैंने पूछताछ और जांच जैसे शब्द सुने। एक कारण है कि हम औपनिवेशिक मानसिकता का उपयोग क्यों करते हैं। हम शब्दों का प्रयोग लापरवाही से नहीं करते हैं। क्या जांच वे वहां राजनयिक थे...जांच, क्या वे देश पर शासन कर रहे हैं?"

Web Title: BBC documentary row Rishi Sunak defends PM snubs Pak-origin MP

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे