बराक ओबामा ने बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड को रखा था अपने घर, कहा- 'मैं उसे पसंद नहीं करना...'

By स्वाति सिंह | Updated: December 19, 2020 17:24 IST2020-12-19T14:02:28+5:302020-12-19T17:24:29+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया कि कोरोना के शुरुआती दिनों में बेटी मलिया का बॉयफ्रेंड हमारे परिवार के साथ ही क्वारनटीन हुआ था। उन्होंने मलिया के बॉयफ्रेंड रोरी फर्कुहर्सन के बारे में बताते हुए कहा कि वीजा को लेकर कई चीजें थीं।

Barack Obama Says Daughter Malia’s Boyfriend Quarantined at Their House: ‘I Didn’t Want to Like Him’ | बराक ओबामा ने बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड को रखा था अपने घर, कहा- 'मैं उसे पसंद नहीं करना...'

बराक ओबामा ने बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड को रखा था अपने घर, कहा- 'मैं उसे पसंद नहीं करना...'

Highlightsबराक ओबामा की बड़ी बेटी मलिया ओबामा का बॉयफ्रेंड को कोरोना महामारी में क्वारनटीन के दौरान उनके घर में ही रहा था। इस बात का खुलासा हाल ही में खुद अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने किया है।मलिया ओबामा और रोरी फर्कुहर्सन 2017 में हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान मिले थे। 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मलिया ओबामा का बॉयफ्रेंड को कोरोना महामारी में क्वारनटीन के दौरान उनके घर में ही रहा था। इस बात का खुलासा हाल ही में खुद अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने किया है। ओबामा ने यह भी बताया है कि एक जवान आदमी के अधिक खाने की वजह से उनके ग्रॉसरी का बिल 30 फीसदी बढ़ गया था।

एक प्रोडकास्ट शो के दौरान ओबामा ने बताया कि कोरोना के शुरुआती दिनों में बेटी मलिया का बॉयफ्रेंड हमारे परिवार के साथ ही क्वारनटीन हुआ था। उन्होंने मलिया के बॉयफ्रेंड रोरी फर्कुहर्सन के बारे में बताते हुए कहा कि वीजा को लेकर कई चीजें थीं। उसका जॉब था। इसलिए हमने उसे अपने साथ रहने दिया। मैं उसे पसंद करना नहीं चाहता था, लेकिन वह अच्छा बच्चा है।'

ओबामा ने यह भी बताया कि क्वारनटीन के दौरान बेटियां मलिया, साशा और रोरी के साथ उन्होंने अच्छे पल बिताए। ओबामा ने इन लोगों को कार्ड गेम्स खेलना भी सिखाया। ओबामा ने बताया कि रोरी का डायट उनकी बेटियों से काफी अलग था। उसे खाते देखना अजीब लग रहा था। इससे ग्रॉसरी बिल 30 फीसदी बढ़ गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मलिया ओबामा और रोरी फर्कुहर्सन  2017 में हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान मिले थे। 

बता दें कि रोरी फर्कुहर्सन लंदन के उच्च परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लंदन के सबसे मशहूर रग्बी स्कूल से पढ़े रोरी पर सबकी नजर रहती थी। पढ़ाई में अव्वल, खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 2016 में उन्हें स्कूल का हेड ब्वॉय बनाया गया था। उनके स्कूल की एक तिमाही की फीस करीब 10 लाख रुपये होती थी। उनका शाही खानदान से भी संबंध रहा। उनका चचेरे भाई महारानी के असिस्टेंट रह चुके है। मालिया ओबामा और उनके करीबी दोस्त रोरी फर्कुहर्सन 2017 से सुर्खियों में थे। उनकी दोस्ती की खबर भी उसी वक्त सार्वजनिक हुई।

Web Title: Barack Obama Says Daughter Malia’s Boyfriend Quarantined at Their House: ‘I Didn’t Want to Like Him’

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे