लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश हिंसा: पकड़ा गया दंगे का मुख्य संदिग्ध इकबाल हुसैन, बांग्लादेश पुलिस ने कॉक्स बाजार से किया गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Updated: October 22, 2021 10:34 IST

रिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हुसैन पर इस्लामिक पवित्र पुस्तक कुरान को दुर्गा पूजा स्थल पर रखने का आरोप लगाया गया था। उसे कॉक्स बाजार के शुगंधा समुद्र तट क्षेत्र से करीब 10.10 बजे पकड़ा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 450 से अधिक संदिग्ध मंदिर हमलावरों को गिरफ्तार किया गया हैबांग्लादेश पुलिस के मुताबिक, चालीस को कोमिला घटना के लिए गिरफ्तार किया गया हैगिरफ्तार किए गए आरोपियों में से चार हुसैन के सहयोगी हैंः पुलिस

ढाका/ बांग्लादेशः ढाका ट्रिब्यून ने कोमिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) फारूक अहमद के हवाले से लिखा है कि हाल ही में हुई हिंसा को भड़काने वाले एक संदिग्ध को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  इकबाल हुसैन नाम के इस संदिग्ध को गुरुवार कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हुसैन पर इस्लामिक पवित्र पुस्तक कुरान को दुर्गा पूजा स्थल पर रखने का आरोप लगाया गया था। उसे कॉक्स बाजार के शुगंधा समुद्र तट क्षेत्र से करीब 10.10 बजे पकड़ा गया है। ढाका ट्रिब्यून ने कॉक्स बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रफीकुल इस्लाम के हवाले से ये भी लिखा है कि गिरफ्तारी के बाद हुसैन को तुरंत कोमिला भेज दिया गया।

कोमिला के सुहानगर इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय हुसैन ने कथित तौर पर 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा पंडालों में से एक में पवित्र कुरान रखा था, जिससे उपजी हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दुर्गा पूजा स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से घंटों के वीडियो फुटेज का विश्लेषण करने के बाद उस व्यक्ति की पहचान की।

फुटेज में हुसैन को एक स्थानीय मस्जिद से कुरान लेते और दुर्गा पूजा स्थल में प्रवेश करते देखा जा सकता है। बाद में उसे भगवान हनुमान की मूर्ति से ली गई एक क्लब के साथ चलते देखा गया ।

 बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों में बाद में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच तोड़फोड़ की गई, जब वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पोस्ट पर वायरल हो गया, जिसमें कुरान को एक हिंदू मूर्ति के चरणों में रखा गया था। रविवार को भीड़ ने 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हिंदुओं के कम से कम 20 घरों में आग लगा दी।

पुलिस ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 450 से अधिक संदिग्ध मंदिर हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से चालीस को कोमिला घटना के लिए गिरफ्तार किया गया है और उनमें से चार हुसैन के सहयोगी हैं।

टॅग्स :बांग्लादेशशेख हसीना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

विश्वसंकट में शेख हसीना को मिलता दिल्ली में सहारा

क्रिकेट'वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं?': भारत A बनाम बांग्लादेश A मैच में 'शर्मनाक' सुपर ओवर हार के बाद फैंस के निशाने पर जितेश शर्मा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद