बांग्लादेश : कोविड के रिकॉर्ड मामलों, मौतों ने सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने को मजबूर किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:57 IST2021-07-05T19:57:23+5:302021-07-05T19:57:23+5:30

Bangladesh: Record Covid cases, deaths force government to extend nationwide lockdown | बांग्लादेश : कोविड के रिकॉर्ड मामलों, मौतों ने सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने को मजबूर किया

बांग्लादेश : कोविड के रिकॉर्ड मामलों, मौतों ने सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने को मजबूर किया

ढाका, पांच जुलाई बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 164 लोगों की मौत और 9,964 नये मामले आने के बाद सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा कर 14 जुलाई तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

अधिकारियों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 15,229 लोगों की मौत हुई है जबकि 9,54,881 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के प्रवक्ता नज्मुल इस्लाम ने बताया, ‘‘और 164 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,229 हो गयी है। वहीं 9,964 नये मामले आने के साथ ही 24घंटों में संक्रमण की दर 29.30 प्रतिशत हो गयी है।’’

सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें (164) सोमवार को हुई हैं। इससे पहले चार जुलाई को 153 लोगों की मौत हुई थी।

सरकार द्वारा लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 14 जुलाई तक किए जाने के बाद उक्त निर्देश आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh: Record Covid cases, deaths force government to extend nationwide lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे