बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ‘मैत्री सेतु’ के जरिए भारत के साथ संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया
By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:44 IST2021-03-09T22:44:47+5:302021-03-09T22:44:47+5:30

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ‘मैत्री सेतु’ के जरिए भारत के साथ संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया
ढाका, नौ मार्च भारत-बांग्लादेश को जोड़ने वाले ऐतिहासिक ‘मैत्री सेतु’ के माध्यम से दोनों देशों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण एशिया में अंतर-क्षेत्रीय व्यापार अपनी क्षमता से बहुत कम है और राजनीतिक सीमाओं को रूढ़ सीमाओं में नहीं बदल जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री हसीना ने भारत के त्रिपुरा को बांग्लदेश के रामगढ़ से जोड़ने वाले फेनी नदी पर बने 1.9 किलोमीटर लंबे ‘मैत्री सेतु’ का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर वर्चुअल लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज मैत्री सेतु का लोकार्पण करके मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।’’
हसीना ने कहा, ‘‘हम ऐसे क्षेत्र में हैं जहां संपर्क बढ़ाने को लेकर लोग रुढ़िवादी रहे हैं और अंतर-क्षेत्रीय व्यापार अपनी क्षमता से बहुत कम हो रहा है। मेरा मानना है कि (देशों के बीच) राजनीतिक सीमाओं को व्यापार के लिए रूढ़ सीमाएं नहीं बनना चाहिए।’’
पुल के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए हसीना ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ संपर्क को बढ़ाकर दक्षिण एशिया को नये युग में लेकर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि मैत्री सेतु ना सिर्फ हमारे दो देशों के बीच संपर्क को बढ़ाएगा बल्कि यह व्यापार-उद्योग और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।