ऑस्ट्रेलिया 2030 तक उत्सर्जन में 35 प्रतिशत तक की कमी लाएगा : मॉरिसन

By भाषा | Updated: October 26, 2021 09:39 IST2021-10-26T09:39:25+5:302021-10-26T09:39:25+5:30

Australia to reduce emissions by 35 percent by 2030: Morrison | ऑस्ट्रेलिया 2030 तक उत्सर्जन में 35 प्रतिशत तक की कमी लाएगा : मॉरिसन

ऑस्ट्रेलिया 2030 तक उत्सर्जन में 35 प्रतिशत तक की कमी लाएगा : मॉरिसन

कैनबरा, 26 अक्टूबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा उनका देश 2030 तक 2005 के स्तर के उत्सर्जन के मुकाबले 35 प्रतिशत तक की कमी लाने के लिए तैयार है, लेकिन वह स्कॉटलैंड में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में ऐसे लक्ष्य की प्रतिबद्धता नहीं जताएंगे।

मॉरिसन ने कहा कि उनकी सरकार 2030 के लिए ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा लक्ष्य पर अडिग है, यानी 2005 के स्तर 26 से 28 प्रतिशत से भी नीचे तक उत्सर्जन में कमी लाना। ये लक्ष्य 2015 में पेरिस जलवायु सम्मेलन में स्वीकार किए गए और अन्य धनी देशों की तुलना में अपेक्षाकत मामूली हैं।

मॉरिसन ने 2030 के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम इसे पूरा करेंगे और इस चुनौती का सामना करेंगे। हम उत्सर्जन में कमी लाकर इसे हरा देंगे, हमें विश्वास है कि हम 35 प्रतिशत तक उत्सर्जन में कमी ला सकते हैं और संभवत इससे और बेहतर हासिल कर सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 2005 के स्तर के मुकाबले 20 प्रतिशत से अधिक तक उत्सर्जन में कमी की है। ऑस्ट्रेलिया ग्लास्गो सम्मेलन में 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय करेगा।

मॉरिसन की कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी की अगुवाई वाली सरकार एक जलवायु परिवर्तन नीति के साथ 2019 में बहुत कम अंतर से पुन: निर्वाचित हुई थी। इस नीति में विपक्षी लेबर पार्टी द्वारा 2050 तक अपनाए शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य का विरोध किया गया।

इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शून्य उत्सर्जन की महत्वाकांक्षा पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी। जॉनसन ग्लास्गो में आगामी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस सम्मेलन को सीओपी2 नाम से जाना जाता है।

जॉनसन ने 2050 लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया काफी हद तक कोयले, कार्बन का उत्पादन करने वाले उद्योगों पर निर्भर है और उन्होंने एक साहसी काम किया है।’’ बहरहाल, 2030 के कमजोर लक्ष्य के लिए ग्लास्गो में ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की जा सकती है। अमेरिका ने भी 2005 के लक्ष्य से नीचे 50 से 52 प्रतिशत उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य रखा है। ब्रिटेन ने 1990 के लक्ष्य की तुलना में 68 प्रतिशत उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia to reduce emissions by 35 percent by 2030: Morrison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे