ऑस्ट्रेलिया: मुस्लिम नेताओं ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिलने से किया इनकार, ये है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2018 15:41 IST2018-11-21T15:41:40+5:302018-11-21T15:41:40+5:30

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मुफ्ती इब्राहिम अबू मोहम्मद और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के एक समूह ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मुलाकात में शामिल होने से इनकार कर दिया।

Australia: Muslim leaders deny meeting with Prime Minister scott morrison | ऑस्ट्रेलिया: मुस्लिम नेताओं ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिलने से किया इनकार, ये है वजह

स्कॉट मॉरिसन अगस्त 2018 में ऑस्ट्रेलिया के 30वें प्रधानमंत्री बने थे। (एएफपी फोटो)

सिडनी, 21 नवंबर, (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के मुस्लिम नेताओं ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के आतंकवाद पर दिए बयान के बाद उनके साथ मुलाकात का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 

मॉरिसन ने इस महीने मेलबर्न हमले के बाद कहा था कि चरमपंथी और खतरनाक विचारधारा को रोकने के लिए मुस्लिम नेताओं को खास जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मॉरिसन ने कहा था कि वह इस हफ्ते इस मामले को लेकर मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मुफ्ती इब्राहिम अबू मोहम्मद और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के एक समूह ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मुलाकात में शामिल होने से इनकार कर दिया।

मुस्लिम नेताओं का कहना है कि मॉरिसन और अन्य मंत्रियों का बयान चिंतित और निराश करने वाला है। नेताओं के मुताबिक प्रधानमंत्री के बयान में इस मसले को हल करने से ज्यादा मुस्लिम नेताओं को अलग-थलग करने की नीयत दिखाई देती है। 

9 नवंबर को मेलबर्न में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया था। 

Web Title: Australia: Muslim leaders deny meeting with Prime Minister scott morrison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे