ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने भी की चीन के ट्वीट की निंदा

By भाषा | Updated: December 1, 2020 13:01 IST2020-12-01T13:01:17+5:302020-12-01T13:01:17+5:30

Australia as well as New Zealand condemned China's tweet | ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने भी की चीन के ट्वीट की निंदा

ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने भी की चीन के ट्वीट की निंदा

वेलिंगटन, एक दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के साथ अब न्यूजीलैंड ने भी चीनी अधिकारी द्वारा कए गए ग्राफिक ट्वीट की निंदा की है। इसमें एक फर्जी तस्वीर साझा की गई है जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक मुस्कुराते हुए, एक बच्चे के गले पर खून से सना चाकू रखे हुए दिख रहा है।

प्रधानमंत्री जेसिका आर्ड्रेन ने मंगलवार को कहा कि न्यूजीलैंड ने अपना विरोध सीधे चीनी अधिकारियों के समक्ष दर्शाया है।

प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह तस्वीर तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। यह सही नहीं है। ऐसे में अपने सिद्धांतों का पालन करते हुए जब भी ऐसी तस्वीरें उपयोग की जाएंगी, हम इस चिंताओं को उठाएंगे और इसे प्रत्यक्ष रूप से करेंगे।’’

चीन इस ट्वीट से पीछे नहीं हटा है और उसने माफी मांगने से भी इंकार कर दिया है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री की आलोचना ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी नरम है। प्रधानमंत्री के समक्ष दुविधा की स्थिति है कि वह देश के निकटतम सहयोगी और सबसे बड़े व्यापार साझेदार के बीच इस विवाद में किस हद तक उलझें और किसका साथ दें।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को इस तस्वीर को ‘‘घृणित’’ बताते हुए चीन की सरकार से माफी मांगने को कहा था।

सैनिक द्वारा एक बच्चे का गला काटते हुए दिखा रही इस तस्वीर को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाओ लिजिआन ने साझा किया है।

जाओ ने अपने ट्वीट का कैप्शन रखा है, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों द्वारा अफगान नागरिकों और कैदियों की हत्या से स्तब्ध हूं। हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं और उन्हें जिम्मेदार ठहराने की मांग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia as well as New Zealand condemned China's tweet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे