अफगानिस्तान में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित करने का किया है प्रयास : कुरैशी
By भाषा | Updated: December 19, 2021 01:17 IST2021-12-19T01:17:47+5:302021-12-19T01:17:47+5:30

अफगानिस्तान में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित करने का किया है प्रयास : कुरैशी
इस्लामाबाद, 18 दिसंबर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को ओआईसी के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से पहले अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से कहा कि इमरान सरकार अफगानिस्तान में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
मुत्तकी अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद के 17वें असाधारण सत्र में भाग लेने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचे।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान की आर्थिक चुनौतियों की ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है और मानवीय सहायता के तत्काल प्रावधान का अनुरोध किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।