इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के शिविरों पर हमले, दो घायल
By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:19 IST2021-07-07T22:19:33+5:302021-07-07T22:19:33+5:30

इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के शिविरों पर हमले, दो घायल
बगदाद, सात जुलाई (एपी) पूर्वी सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के शिविर पर बुधवार को ड्रोन से हुए एक हमले को अमेरिका समर्थित सीरियाई लड़ाकों और अमेरिकी सैनिकों ने नाकाम कर दिया। ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’ ने यह जानकारी दी। वहीं, पड़ोसी देश इराक में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट दागे गए जिसमें दो व्यक्तियों को मामूली चोट आई।
सीरिया-इराक सीमा के क्षेत्रों में पिछले महीने पूर्वी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में चार इराकी लड़ाकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी सेनाओं और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है। यह हमला उसी का नतीजा है। अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता कर्नल वेन मरोटो ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल-असद एयर बेस पर दोपहर में 14 रॉकेट से हमला किया गया।
मरोटो ने बात में ट्वीट किया, “ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आयीं।” उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था जहां से हमला किया गया।
प्रकोष्ठ ने बताया कि बेस पर 14 रॉकेट दागे गए जबकि बाकी ट्रक में ही फट गए जिससे गांव के कुछ घर और एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई। इराक की सरकार ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।