इंडोनेशिया में माचिस के गोदाम में आग लगने से करीब 30 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 21, 2019 04:04 PM2019-06-21T16:04:18+5:302019-06-21T16:04:18+5:30

उत्तरी सुमात्रा की आपदा एजेंसी के प्रमुख रयादिल लुबिस ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ हमें आग लगने के कारण का पता नहीं है लेकिन इस पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि मरने वालों में कम से कम तीन बच्चे हैं। टीवी पर दिखाई जा रही मौके की तस्वीरों में उत्तरी सुमात्रा के बिंजाई शहर में घटनास्थल पर शव एक दूसरे पर पड़े दिख रहे है।

At Least 30, Including Children, Die In Indonesia Matchstick Factory Fire | इंडोनेशिया में माचिस के गोदाम में आग लगने से करीब 30 लोगों की मौत

गौरतलब है कि जकार्ता के बाहर स्थित पटाखों के कारखाने में 2017 में लगी आग से करीब 46 लोगों की जान चली गई थी। 

Highlightsस्थानीय व्यक्ति बूदी जुल्किफ्ली ने कहा, ‘‘ मैं जुमे की नमाज के लिए जब बाहर जा रहा था तभी मैंने एक जोरदार धमाका सुना।’’लैंगकैट आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख इरवान शियाहरी ने कहा कि शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही।

इंडोनेशिया में माचिस के एक गोदाम में आग लगने से करीब 30 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने कहा कि आग एक घर में लगी थी जिसका इस्तेमाल गोदाम के तौर पर भी किया जा रहा था।

उत्तरी सुमात्रा की आपदा एजेंसी के प्रमुख रयादिल लुबिस ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ हमें आग लगने के कारण का पता नहीं है लेकिन इस पर काबू पा लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि मरने वालों में कम से कम तीन बच्चे हैं। टीवी पर दिखाई जा रही मौके की तस्वीरों में उत्तरी सुमात्रा के बिंजाई शहर में घटनास्थल पर शव एक दूसरे पर पड़े दिख रहे है।

स्थानीय व्यक्ति बूदी जुल्किफ्ली ने कहा, ‘‘ मैं जुमे की नमाज के लिए जब बाहर जा रहा था तभी मैंने एक जोरदार धमाका सुना।’’ लैंगकैट आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख इरवान शियाहरी ने कहा कि शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही। गौरतलब है कि जकार्ता के बाहर स्थित पटाखों के कारखाने में 2017 में लगी आग से करीब 46 लोगों की जान चली गई थी। 

Web Title: At Least 30, Including Children, Die In Indonesia Matchstick Factory Fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे