सूडान में सेना एक सप्ताह में नये प्रधानमंत्री को नियुक्त करेगी : जनरल अब्दुल

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:27 IST2021-10-29T16:27:51+5:302021-10-29T16:27:51+5:30

Army will appoint new prime minister in Sudan in a week: Gen Abdul | सूडान में सेना एक सप्ताह में नये प्रधानमंत्री को नियुक्त करेगी : जनरल अब्दुल

सूडान में सेना एक सप्ताह में नये प्रधानमंत्री को नियुक्त करेगी : जनरल अब्दुल

काहिरा, 29 अक्टूबर (एपी) इस सप्ताह तख्तापलट कर सूडान की सत्ता पर काबिज हुए सैन्य जनरल ने कहा है कि उनकी सेना शासन करने के लिए अपने साथ एक टेक्नोक्रैट प्रधानमंत्री को भी एक हफ्ते में नियुक्त करेगी।

रूस की सरकारी संवाद समिति स्पूतनिक के साथ साक्षात्कार में जनरल अब्दुल फतह बुरहान ने कहा कि नये प्रधानमंत्री अपना मंत्रिमंडल बनायेंगे जो देश का नेतृत्व सशस्त्र बलों के साथ साझा करेंगे।

बुरहान ने कहा, ‘‘ जबतक चुनाव नहीं हो जाते तबतक इस संक्रमण के दौरान लोगों का नेतृत्व करना और उनकी मदद करना हमारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण दायित्व है।’’

उनका यह साक्षात्कार शुक्रवार को प्रकाशित हुआ। उन्होंने सोमवार को सरकार को भंग कर दिया था और प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक, कई सरकारी अधिकारियों एवं नेताओं को हिरासत में ले लिया था। इस तख्तापलट की अमेरिका एवं पश्चिमी देशों ने निंदा की थी।

अंतरराष्ट्रीय दबाव में सेना ने हमदोक को कड़ी निगरानी में घर लौटने दिया था।

सेना तब सत्ता पर काबिज हुई जब लोकतंत्र की ओर सूडान के बढ़ने के तौर-तरीकों एवं गति पर सेना एवं असैन्य सरकर के बीच कई सप्ताह तक तनाव चला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army will appoint new prime minister in Sudan in a week: Gen Abdul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे