म्यांमा में प्रदर्शनकारियों के मार्च में घुसा सेना का ट्रक, तीन लोगों की मौत की आशंका
By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:00 IST2021-12-05T20:00:23+5:302021-12-05T20:00:23+5:30

म्यांमा में प्रदर्शनकारियों के मार्च में घुसा सेना का ट्रक, तीन लोगों की मौत की आशंका
बैंकॉक, पांच दिसंबर (एपी) म्यांमा के सबसे बड़े शहर यांगून में रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के शांतिपूर्ण मार्च में सेना का एक ट्रक घुस गया, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों और प्रदर्शन के आयोजकों ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि सेना ने पिछले साल एक फरवरी को म्यांमा की नेता आंग सान सू ची का तख्तापलट कर दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ लगभग एक दर्जन आपराधिक मामलों में सुनवाई चल रही है। सोमवार को इस संबंध में पहला निर्णय सुनाए जाने की संभावना है, जिसके चलते यांगून और देश के अन्य भागों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में सेना के एक छोटे तेज रफ्तार ट्रक को मार्च के पीछे आते देखा जा सकता है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि जब ट्रक ने प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारी तब वे सड़कों पर थे। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ''लगभग पांच सशस्त्र सैनिक वाहन से बाहर निकले और प्रदर्शनकारियों का पीछा किया। उन्होंने गोलियां चलाईं और कार की चपेट में आए युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।