राजमार्ग पर बख्तरबंद ट्रक का दरवाजा खुला, सड़क पर डॉलर से भरे थैले गिरे

By भाषा | Updated: November 23, 2021 10:03 IST2021-11-23T10:03:32+5:302021-11-23T10:03:32+5:30

Armored truck door opened on highway, dollar bags fell on the road | राजमार्ग पर बख्तरबंद ट्रक का दरवाजा खुला, सड़क पर डॉलर से भरे थैले गिरे

राजमार्ग पर बख्तरबंद ट्रक का दरवाजा खुला, सड़क पर डॉलर से भरे थैले गिरे

कार्ल्सबैड (अमेरिका), 23 नवंबर (एपी) अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बख्तरबंद ट्रक से डॉलर से भरे थैले गिरने के बाद मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच उसे हड़पने के लिए धक्कामुक्की हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी

यह घटना कार्ल्सबैड में इंटरस्टेट पांच पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। कैलिफोर्निया राजमार्ग के गश्त सार्जेंट कट्रिस मार्टिन ने बताया, ‘‘वाहन का एक दरवाजा खुल गया और नकदी के थैले बाहर गिर गए।’’

मार्टिन ने बताया कि थैले के खुल जाने से मुख्य तौर पर एक डॉलर और 20 डॉलर के नोट सड़क पर फैल गए, जिससे इस मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से संबंधित वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग नकदी पकड़े हैं और हंस रहे हैं। दो लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया और मार्टिन ने लोगों को आगाह किया है कि जिस किसी के पास भी यह धन मिलेगा, उसे आपराधिक आरोपों को सामना करना पड़ सकता है।

‘सैन डियागो यूनियन ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बताया कि कितनी नकदी गायब हुई है। लेकिन कम से कम 12-13 लोगों ने पैसे वापस किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Armored truck door opened on highway, dollar bags fell on the road

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे