उत्तरी ब्राजील के बेलम शहर में रविवार को कुछ हथियारबंदों ने मौत का खूनी खेल खेला। हमलावरों ने एक बार में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहन रखा था। वो कार और मोटरबाइक से बार तक पहुंचे थे और हमले के बाद फरार हो गए। मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नरसंहार के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। फिलहाल रविवार की शाम तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बेलेमा ब्राजील का अशांत इलाका है। यहां पहले क्वार्टर में हुई हिंसा में 756 लोगों की मौत हो चुकी है।