फ्रांसीसी प्रदर्शनकारियों के टीका की तुलना नाजी भयावहता से करने को लेकर गुस्सा

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:29 IST2021-07-19T17:29:32+5:302021-07-19T17:29:32+5:30

Anger over comparison of commentary by French protesters to Nazi horrors | फ्रांसीसी प्रदर्शनकारियों के टीका की तुलना नाजी भयावहता से करने को लेकर गुस्सा

फ्रांसीसी प्रदर्शनकारियों के टीका की तुलना नाजी भयावहता से करने को लेकर गुस्सा

पेरिस, 19 जुलाई (एपी) होलोकास्ट से बच निकलने वाले फ्रांस के एक व्यक्ति ने टीकाकरण का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों द्वारा खुद की तुलना यहूदियों से करने की निंदा की है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के शासन वाले जर्मनी में यहूदियों का नरसंहार किया गया था। आक्रोश व्यक्त करने वाले 94 वर्षीय व्यक्ति का फ्रांस के अधिकारियों और नस्लवाद विरोधी समूहों ने भी साथ दिया है।

सरकार के टीकाकरण नियमों के खिलाफ एक लाख से अधिक लोगों ने शनिवार को फ्रांस में मार्च निकाला और कुछ प्रदर्शनकारी पीले स्टार लगाए हुए थे जिसे कभी नाजियों द्वारा यहूदियों को पहनने के लिए बाध्य किया जाता था।

कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां ली हुई थीं जो ऑश्विच यातना शिविर या दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद नीति वाले शासन को दर्शा रही थीं। उनका दावा था कि फ्रांस की सरकार महामारी रोधी उपायों में उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रही है।

होलोकास्ट में बच निकलने वाले जोसेफ स्वार्क ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आप सोच नहीं सकते कि इससे मुझे कितनी निराशा हुई है। यह तुलना नफरत से भरी है। हम सबको इस कलंक के खिलाफ उठा खड़ा होना चाहिए था।’’

स्वार्क ने आंखों में आंसू लिए हुए कहा, ‘‘मैंने स्टार पहना था, मुझे पता है कि यह क्या था, यह अब भी मेरे अंदर है। यह हर किसी का कर्तव्य है कि इस तरह के अपमानजनक, नस्लवादी, यहूदी विरोधी भावनाओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें।’’

कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के सेना मामलों के राज्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों के कृत्य को ‘‘असहनीय और अपने लोकतंत्र के लिए खराब करार दिया।’’

सरकार सोमवार को एक विधेयक ला रही है जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगवाना होगा और रेस्तरां एवं अन्य स्थानों पर जाने के लिए कोविड-19 पास की जरूरत होगी।

पेरिस में शनिवार को टीका नियमों के खिलाफ एक बड़े प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी ने अपनी पीठ पर एक स्टार लगाया था और लिखा था, ‘‘टीका नहीं लगवाया।’’

एक अन्य प्रदर्शनकारी 53 वर्षीय ब्रूनो ऑकियर ने कहा, ‘‘मैं कभी टीका नहीं लगवाऊंगा। लोगों को जागने की जरूरत है।’’

फ्रांस में महामारी के कारण एक लाख 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के नए मामलों की संख्या फिर बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anger over comparison of commentary by French protesters to Nazi horrors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे